हरिद्वार। एंजिल्स एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहादराबाद में शनिवार को मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, विशिष्ट अतिथि आदेश चौहान और प्रधानाचार्या रश्मि चौहान ने 12वीं की छात्रा निकिता खत्री और कक्षा 10वीं की छात्रा पूर्णिमा को नगद 21,000 रुपये देकर सम्मानित किया।
डॉ. निशंक ने कहा कि मेधावी छात्रों के सम्मान से छात्रों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती हैं। छात्रों को शिक्षा के साथ ही सामाजिक विकास कार्यों से भी जुड़ना चाहिए। बताया कि स्कूलों में इस तरह के कार्यक्रमों से छात्रों का उत्साह बढ़ता है।
विधायक आदेश चौहान ने कहा कि यदि छात्रों को प्रतिभाग के आधार पर आगे बढ़ने का मौका दिया जाए तो अपने जीवन में और भी अच्छा कर सकते हैं।