हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र से नौ साल की बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। ज्वालापुर पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर रमेश तनवार ने बताया कि क्षेत्र की एक कॉलोनी के रहने वाले व्यक्ति ने शिकायत देकर बताया कि उसकी नौ वर्षीय पुत्री सोमवार की दोपहर घर से कहीं निकल गई।
इसके बाद वह जब लौटकर नहीं आई तो उसकी तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।