हरिद्वार। पर्यावरण प्रेमी नरेश शर्मा ने कहा कि पौधे लगाने को सामाजिक संस्थाओं और समाजसेवियों को आगे आना चाहिए। कहा कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए और अपने आसपास वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए पौधे लगाना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रकृति ने हमें बहुत कुछ दिया है. बदले में हमारा भी प्रकृति के प्रति कुछ दायित्व है।
यह बातें उन्होंने बुधवार को पौधरोपण के दौरान कही। शर्मा ने प्रतिदिन एक पौधा लगाने का संकल्प लिया है। बुधवार को अपने 24 वें पौधरोपण के दौरान उन्होंने कहा कि अपने आने वाली पीढ़ी को शुद्ध हवा और स्वच्छ वातावरण मिले इसके लिए पौधे लगाने की शुरुआत की गई है।