हरिद्वार। इन दिनों आमजन के व्हाट्सऐप पर बिल जमा नहीं होने के मैसेज भेजे जा रहे हैं। बकायदा व्हाट्सऐप नंबर की डीपी यानी डिस्पले पिक्चर पर ऊर्जा निगम का लोगो लगा होता है। ऐसे में आमजन उस मोबाइल फोन नंबर को ऊर्जा निगम का ही समझते हैं।
नीचे भेजे गए मैसेज में बिजली का बिल नहीं जमा होने की बात लिखते हुए शाम तक कनेक्शन काट दिए जाने की हिदायत लिखी होती है। ऊर्जा निगम के एक अधिकारी का मोबाइल फोन नंबर भी लिखा होता है,