हरिद्वार। आगामी निकाय चुनाव को लेकर मध्य हरिद्वार के शिवलोक वार्ड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। कहा यगा कि निकाय चुनाव में मजबूत प्रत्याशियों को मैदान में उतारने के मकदस से बैठक की गई।
कांग्रेस नेता मनोज शेखावत के आवास पर बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा और मनोज शेखावत ने कहा कि आगामी चुनाव में ज्यादा से ज्यादा पार्षद चुनकर आएं।
इसके लिए पार्टी प्रत्याशियों के चयन को लेकर विचार विमर्श किया गया। मनोज सैनी ने कहा कि शहर में जिस प्रकार लूट, डकैती और महिला अत्याचार बढ़ता जा रहा है, उससे स्पष्ट है कि सत्ता के साथ स्थानीय प्रशासन भी नकारा साबित हो चुका है।