हरिद्वार। रानीपुर क्षेत्र से लापता एक महिला समेत दो लोगों का अता-पता नहीं चलने पर पुलिस ने मामले को गुमशुदगी से अपहरण में तरमीम कर लिया है। पुलिस के अनुसार चंचल निवासी गोकुल वाटिका सुमनगर ने 30 जुलाई को अपने पति राजीव जैसवाल की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
बताया था कि उसके पति 29 जुलाई की शाम घर से दुकान जाने की बात कहकर निकले थे लेकिन तब से उनका अता पता नहीं चल सका था। दूसरी तरफ चार जून को गांव गढ़मीरपुर निवासी महिला मायके जाने की बात कहकर घर से निकली थी लेकिन मायके नहीं पहुंची। न ही महिला घर वापस लौटकर आई। महिला के पति ने इस संबंध में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी के मुताबिक दोनों ही मामले को अपहरण में तरमीम कर लिया गया है।