हरिद्वार। दो सड़क दुर्घटनाओं में बिजनौर और अल्मोड़ा के दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मंडावर के खानपुर माधोपुर उर्फ डेरिया निवासी तपेन्द्र कुमार ने शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका भाई अजीत कुमार (29 वर्ष) 13 तारीख को देहरादून के सेलाकुई जा रहा था।
शांतिकुंज के गेट संख्या तीन के पास ट्रक की चपेट में आकर वह घायल हो गया। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है।