हरिद्वार। बुधवार को बहादराबाद इंडस्टरीज डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील पांडे ने बताया की औद्योगिक संगठनो के संयुक्त प्रतिनिधि मंडल ने प्रतीक जैन को एमडी सिडकुल नियुक्त होने पर शुभकामनाएं दी।
साथ ही प्रतिनिधियों ने एमडी सिडकुल को उद्योगों की विभिन्न समस्याओं का ज्ञापन सौंप कर समस्याओं का जल्द समाधान करने की मांग की।
इस दौरान रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष केतन भारद्वाज ने एमडी सिडकुल के साथ हाल के समय में रुड़की क्षेत्र में उद्योगों को लेकर आ रही समस्याओं के विषय में चर्चा की।
एमडी सिडकुल ने प्रतिनिधियों को उद्योगों के विकास के लिए साथ मिलकर कार्य करने का आश्वासन दिया।