हरिद्वार। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान ने बताया कि बीस से 23 सितंबर तक रुद्रपुर में राज्य खेल का आयोजन किया गया। बास्केटबॉल प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में हरिद्वार जिले ने फाइनल मैच में ऊधमसिंह नगर को हराकर पहला स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
टीम के हरिद्वार पहुंचने पर जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित नैय्यर ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि हरिद्वार की चयनित टीम राष्ट्रीय खेलों में भाग लेगी और उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेगी।