हरिद्वार। अवधूत मण्डल आश्रम में सामाजिक, धार्मिक और राजनैतिक संगठनों की बैठक में एक देश एक चुनाव को लेकर खुशी जताई गई। कहा कि इससे आर्थिक बोझ काफी कम हो जाएगा। बैठक में प्रस्ताव पारित कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शुभकामनाएं दी गई।
बैठक में महामण्डलेश्वर रूपेन्द्र प्रकाश ने कहा कि एक देश एक चुनाव से चुनाव का खर्च कम हो जाएगा और राजनीति में भी काफी सुधार होगा। कहा कि पैसे और पद के लिए दल-बदल कर बार-बार चुनाव के खर्च में डालने पर भी रोक लगेगी। भाजपा नेता संजीव चौधरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने कार्यकाल में दूरगामी फैसले लिए हैं।