हरिद्वार। डीएम कमेंद्र सिंह के निर्देश पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शिवालिक नगर क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया। पालिका के ईओ सुभाष कुमार ने बताया कि नगर पालिका शिवालिक नगर क्षेत्र, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार, वार्ड नंबर 13 नवोदय नगर और जिला रोशनाबाद कोर्ट परिसर में सफाई अभियान चलाया गया।
मौके पर जमा कूड़े कचरे को वाहनों की मदद से कूड़ा निस्तारण केंद्र भेजा गया। साथ ही क्षेत्र में डेंगू की रोकथाम के लिए दवाइयों का छिड़काव कराया गया। अभियान मे रोशनाबाद कोर्ट से सिविल जज सीनियर डिविजन और सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिमरन जीत कोर, पवन कटारिया, शीबा मलिक, मीना, अंजलि सचिन, रजत सहित सभी कर्मचारी मोजूद रहे।