हरिद्वार। कनखल क्षेत्र में गंगा में एक महिला का शव उतराता हुआ मिला। मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी है। एसओ मनोज नौटियाल ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे सतीघाट पर एक शव अटका हुआ मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची।
पुलिस ने शव को गंगा से बाहर निकलवाया। बताया कि करीब 35 वर्षीय मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी। उसके एक हाथ पर ओम गुदा हुआ है और लाल रंग का सूट पहना हुआ है। शव करीब दो दिन पुराना लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सामने आ जाएगा।