भंडारे लगाकर भोले के भक्तों की सेवा में जुटे श्रद्धालु

हरिद्वार। सावन माह में कांवड़ यात्रा को लेकर धर्मनगरी का वातावरण पूरी तरह शिवमय हो गया है। हरिद्वार-लक्सर मार्ग पर जगह-जगह श्रद्धालु भंडारे लगाकर भोले के भक्तों की सेवा में जुटे हैं। कहीं हलवा-पूड़ी परोसी जा रही है, तो कहीं कढ़ी-चावल का स्वाद चखाया जा रहा है। हजारों शिवभक्तों ने इन भंडारों में बैठकर श्रद्धा से प्रसाद ग्रहण किया। गांव फेरुपुर में संजय चौहान की ओर से लगाए गए भंडारे में कांवरियों को कढ़ी-चावल व हलवे का प्रसाद परोसा गया।

वहीं कटारपुर गांव में चल रहे तीन दिवसीय भंडारे में भी सेवा जारी रही, जिसका आयोजन विवेक चौहान द्वारा किया गया। जगजीतपुर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी संजय चौहान ने शिवभक्तों को कढ़ी-चावल और आलू-पूड़ी का प्रसाद वितरित किया। फेरुपुर में अमित सैनी, कटारपुर में सुधीर चौहान और विवेक चौहान, बादशाहपुर में प्रधान नेत्रपाल, और धनपुरा में पंकज सैनी ने कांवरियों को हलवा, कढ़ी, आलू-पूड़ी और चावल आदि का प्रसाद खिलाया।

भंडारों में धर्मेंद्र सिंह चौहान, बलवंत सिंह सैनी, ठेकेदार इंद्र प्रताप सिंह, डॉ. यशपाल सिंह सैनी, वीरेंद्र प्रताप सिंह, बबलू राणा, अभिजीत राणा, श्यामलाल, सोहनलाल, रोहित राणा, दीपक चौहान, विनीत प्रताप सिंह, श्याम सिंह सैनी, नूतन कुमार, जितेंद्र कश्यप, अर्जुन चौहान, अकरम अली, प्रशांत, रवि, सेंकी और मांगेराम सैनी आदि ने भी कांवड़ियों को श्रद्धा से प्रसाद परोसा।

कांवड़ियों की सेवा में पथरी पुलिस भी पीछे नहीं रही। एसओ पथरी मनोज नौटियाल और फेरुपुर चौकी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने श्रद्धालुओं को पानी की बोतल, फ्रूटी और हलवा वितरित कर भोले के भक्तों का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *