हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय से वांछित वारण्टी मतलूब पुत्र मंजुर निवासी सलेमपुर कुएं के पास, थाना रानीपुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ 138 एनआई एक्ट में वारंट जारी था। पुलिस टीम ने दबिश देकर उसे उसके घर से दबोच लिया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विकास रावत, कांस्टेबल अजय कुमार और कांस्टेबल उदय चौहान शामिल रहे।
पुलिस का कहना है कि वारण्टियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। दूसरी ओर, रानीपुर पुलिस ने बी-26 शिवालिक नगर में पत्नी के साथ झगड़ा कर रहे एक युवक शशिपाल निवासी रोशनाबाद को शांतिभंग की आशंका में धारा 170 बीएनएस के तहत कार्रवाई कर चालान कर दिया।