हरिद्वार: ज्वालापुर निवासी एक महिला ने यमुनानगर में बैडमिंटन कोच के पद पर तैनात अपने पति ललित यादव और ससुराल वालों पर कमरे में बंद कर बर्बरतापूर्वक पीटने और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उसकी शादी 31 साल पहले हुई थी, तब से लगातार ससुराल वाले उसका उत्पीड़न कर रहे हैं।
उस पर मायके से दस लाख रुपये लाने का दवाब बनाया जाता रहा। सीओ ज्वालापुर की जांच के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इधर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों में पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है। दूसरे पक्ष ने भी महिला की शिकायत की हुई है।