हरिद्वार। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन एवं कांग्रेस स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में अगस्त के प्रथम रविवार को कोतवाली रोड स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्तंभ पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहीद जगदीश वत्स की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही स्वतंत्रता सेनानी स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित कर ध्वजारोहण किया गया।
कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुरली मनोहर और वरिष्ठ सदस्य मुकेश त्यागी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम हमें यह संदेश देता है कि अन्याय और शोषण के विरुद्ध हमेशा डटकर खड़ा होना चाहिए। जिला एवं महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी राजन कौशिक ने कहा कि हरिद्वार की स्वतंत्रता संग्राम में ऐतिहासिक भूमिका रही है।