लगातार बारिश से धंसने लगीं सड़कें

हरिद्वार। धर्मनगरी में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश से सड़कों की हालत बदतर हो गई है। सोमवार को अलकनंदा घाट से चंडीगढ़ चौक की ओर जाने वाली सर्विस लेन का एक हिस्सा धंसकर गहरे गड्ढे में तब्दील हो गया।

इस मार्ग का प्रयोग प्रतिदिन बड़ी संख्या में सरकारी और निजी वाहन करते हैं। सड़क के धंसने के बाद इसके अंदर से खोखली परतें साफ दिखाई दीं। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। वाहन चालकों को फिलहाल यहां से गुजरते समय काफी सतर्कता बरतनी पड़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *