हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांव से देर रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार मंगलवार देर रात्रि पुलिस टीम द्वारा गस्त के दौरान पथरी घोन्टी चौक से वन गुज्जर बस्ती जाने वाले मार्ग पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया।
तलाशी लेने के दौरान आरोपी के पास से एक 12 बोर का अवैध देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी व्यक्ति को हिरासत में लेकर थाने लाया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कृष्णा निवासी ग्राम दुर्गागढ़ थाना पथरी बताया है। पथरी एसओ मनोज नौटियाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।