लक्सर। त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने सत्यापन अभियान शुरू किया है। रविवार को पुलिस ने क्षेत्र में सघन अभियान चलाकर बाहरी लोगों का सत्यापन किया। इस दौरान सत्यापन नहीं कराने वाले 23 लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई। एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल के निर्देश पर चलाए जा रहे सत्यापन अभियान के तहत रविवार को पुलिस टीमों ने नगर और देहात क्षेत्र में गन्ना कोल्हुओं पर पहुंचकर यहां काम करने वाले श्रमिकों का सत्यापन किया।
साथ ही होटल ढाबों पर काम करने वाले और फड़ रेहड़ी चलाने वालों का भी सत्यापन किया गया। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को 153 बाहरी लोगों का सत्यापन किया गया। सत्यापन नहीं कराने पर 23 लोगों का पुलिस एक्ट में चालान कर जुर्माना वसूला गया।