देहरादून। सरेआम बीच सडक पर मारपीट गाली गलौच करने के मामले में पुलिस ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, उसके गनर व पीआरओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को मामले की जांच कराने के आदेश दिये हैं।
घटनाक्रम के अनुसार गत दिवस काबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें मंत्री, उनका पीआरओ व उनके गनर द्वारा एक व्यक्ति जिसका नाम सुरेन्द्र सिंह नेगी बताया जा रहा है, से मारपीट करते हुए दिखाया गया था। मामले के तूल पकड़ते ही जहंा कांग्रेस व भाजपा कार्यकर्ता आमने सामने आ गये और उन्होने कोतवाली ऋषिकेश का घेराव कर दिया। प्रशासन द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुए कोतवाली ऋषिकेश को छावनी मे तब्दील कर आसपास के थानों की पुलिस फोर्स भी वहां पर तैनात कर दी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मंत्री के गनर की शिकायत पर देर रात ही उक्त व्यक्ति सुरेन्द्र सिंह नेगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। मामले में हो हल्ला मचने के बाद मुख्यमंत्री द्वारा कैबिनेट मंत्री अग्रवाल को तलब कर लिया गया और डीजीपी को मामले की जांच किये जाने के निर्देश दिये गये।
मामले में बुधवार को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, पीआरओ कौशल सजवाण व मंत्री के गनर गौरव राणा के खिलाफ 147, 323, 506 की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं बुधवार को सुरेन्द्र सिंह नेगी ने राजकीय चिकित्सालय में पहुंच अपना मेडिकल चौकअप कराया।