माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07/06/2023 को ग्राम कंकर खाता से *रंजीत पुत्र राकेश निवासी कंकर खाता उर्फ़ रसूलपुर लक्सर* को 48 पव्वे देशी शराब के साथ पकड़ा गया।
2️⃣ *थाना सिड़कुल*
*{1} सट्टे की खाई बाड़ी करते दबोचा अभियुक्त, सट्टा सामग्री व नगदी बरामद*
जनपद में अवैध कार्यों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र से *अभियुक्त अजय पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम गणेशपुर थाना सिरौली जिला बरेली उत्तर प्रदेश हाल पता रोशनाबाद सिडकुल हरिद्वार थाना सिडकुल* को सट्टे खाई बाड़ी करते हुए मय सट्टा सामग्री व नगदी 1700 रुपए के साथ पकड़ा गया।
*{2}* *शान्ति भंग के जुर्म में अभियुक्त को लिया हिरासत में*
दिनांक 08/06/23 को अन्नेकी हेतमपुर में पत्नी के साथ मारपीट व लडाई झगड़ा कर शांति भंग करने पर *अभियुक्त प्रशांत पुत्र जगपाल निवासी अनेकी हेतमपुर थाना सिडकुल* को हिरासत में लेते हुए 151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गई।