थाना श्यामपुर
दून स्टार पब्लिक स्कूल श्यामपुर के प्रधानाचार्य श्री देवी दत्त जोशी द्वारा थाना श्यामपुर पर लिखित शिकायत दी थी कि दिनांक 10.08.2023 की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा स्कूल के कमरों का ताला तोड़कर सामान तथा गाड़ी की बटरियां आदि चोरी कर ली हैं। शिकायत के आधार पर थाना श्यामपुर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
उक्त घटनाक्रम एवं पूर्व में हुई चोरियों के खुलासे के लिए गठित की गई पुलिस टीम ने लगातार श्यामपुर व थाना क्षेत्र से सटे बिजनौर (उ0प्र0) के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से मिले अहम साक्ष्यों की मदद से घटना में सम्मिलित तीन चोरों को चोरी के माल सहित तथा चोरों द्वारा घटना में प्रयुक्त वाहन छोटा हाथी के साथ दबोचा।
सघनता से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि तीनों अभियुक्त बिजनौर के कई थानों से हत्या ,लूट, चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं तथा पिछले माह कोतवाली लक्सर से भी चोरी के मामले में जेल गए थे। अभियुक्त हुकम सिंह थाना नगीना का गैंगस्टर तथा हिस्ट्री सीटर भी है। वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।
श्यामपुर पुलिस की कड़ी मेहनत से प्राप्त हुई इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों ने श्यामपुर पुलिस की सराहना करते हुए संतोष व्यक्त किया है
भियुक्त गणों के विरुद्ध विभिन्न जनपदों पर पंजीकृत अन्य अभियोगों की जानकारी कर आपराधिक इतिहास तस्दीक किया जा रहा है।