एसएसपी हरिद्वार श्री प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा थाना श्यामपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी हरिद्वार द्वारा थाने में हुए निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुए थाना प्रभारी के नए कार्यालय का उद्घाटन भी किया। साथ ही जवानों की बैरिक, भोजनालय आदि का भी निरीक्षण कर आदर्श बैरिक बनाने हेतु संबंधित को पत्राचार करने हेतु भी निर्देशित किया गया।
उक्त अवसर पर एसपी क्राइम/ट्रैफिक अजय गणपति कुम्भार, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, सीओ सिटी जूही मनराल व अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।