थाना कनखल
दिनांक 04/12/2023 को वादी अमन वर्मा पुत्र अजय वर्मा निवासी आर्यनगर कोतवाली ज्वालापुर ने थाना कनखल पर तहरीर दी दि दिनांक 01.12.23 को अजीतपुर स्टील कारखाने से एक गैस सिलेण्डर,पानी की मोटर,व स्टील की पाईप चोरी हुयी है जिसके आधार पर थाना कनखल पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
व दिनांक 04.12.23 को ही वादी नीरज कुमार पुत्र कपिल देव निवासी म0 न0 43 भगवतीपुरम कालौनी जियापोता थाना कनखल द्वारा भी तहरीर दी कि दिनांक 04.12.2023 को एक व्यक्ति जो हमारे घर मे मोबाईल चोरी कर रहा था जिसे हमने पहचान लिया जिसका नाम गगन कश्यप पुत्र पवन कश्यप है जिसके द्वारा हमारे साथ मारपीट की गयी जिसकी तहरीर के आधार पर थाना कनखल पर अभियोग पंजीकृत किया गया ।
उक्त घटना का अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक नगर पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थाना कनखल के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया।
थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित सैकडों सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करते हुए ठोस सुरागरसी पतारसी की गई ।
घटना के अनावरण का विवरण
दिनांक 04.12.2023 को पुलिस टीम द्वारा जियापोता तिराहे पर चैकिंग की जा रही थी मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 01.12.23 को स्टील कारखाने मे चोरी की बारदात को अंजाम देने वाला व्यक्ति मोटर साईकिल से किशनपुर चौराहे पर खडा है उक्त सूचना पर उक्त अभियुक्त को मौके पर पकड लिया, जिससे पूछताछ की गयी तो उसने दोनो घटनाऐं मेरे द्वारा की गयी है व चोरी का माल बरामद करवाया गया।
बरामदगी का विवरणः
1–घरेलू गैस सलेण्डर- 02 अदद
2-पानी की मोटर – 01 अदद
2-एक मोटर साईकिल स्पलेण्डर
अभियुक्त का विवरणः-
1–गगन कश्यप पुत्र पवन कश्यप निवासी अजीतपुर थाना कनखल जनपद हरिद्वार।
पुलिस टीम-
1-उ0 नि0 सुधांशु कौशिक प्रभारी चौकी जगजीतपुर
2-उ0 नि0 उपेन्द्र सिहं
3-का0 1188 प्रलव चौहान
4-का0 1185 गजय तोमर