डकैती प्रकरण के एक अभियुक्त को पुलिस टीम ने दबोचा

हरिद्वार

दिनांक 28.12.23 को वादी सदीप कुमार पुत्र नकलीराम निवासी गली न0 4 राजनगर थाना मांडल टाउन जिला पानीपत हरियाणा द्वारा खुद के साथ चमगादड टापू हरिद्वार में हुई लूट के सम्बन्ध में दिनांक 30.12.2023 को कोतवाली हाजा पर मु0अ0स0 851/2023 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात में अभियोग दर्ज करवाया गया।

संगीन अपराध होने के कारण कोतवाली पर खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा अभियोग के अनावरण हेतु घटनास्थल व सम्भावित स्थानो पर लगे सी0सी0टीवी0 कैमरो को खगाला गया व मुखबीर तन्त्र को अलर्ट किया गया। पुलिस टीम को उत्तराखण्ड व गैर राज्यो में रवाना किया गया।

कल दिनांक 08.01.2024 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त राहुल कश्यप को चमगादड टापू कबाडी की दुकान के पास से दबोचा। अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 कारतूस 315 बोर व कोतवाली लक्सर में दर्ज मु0अ0स0 1099/23 धारा 380 भादवि से सम्बन्धित अभियोग के चोरी माल में से हिस्से में आये ₹2000/- बरामद किए गए।

पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चमगादड़ टापू में एक कार चालक को लूटा था व लक्सर में पेट्रोल पम्प से चोरी की थी। चूकीं अभियोग में 5 से ज्यादा लोग सम्लित थे जिस पर अभियोग मै लूट की धारा का लोप कर धारा 395/411 भादवि बढ़ोतरी कर व 3/25 आर्म्स अधिनियम में दबोचा। अभियुक्त राहुल उपरोक्त को कोतवाली लाकर विस्तृत पूछताछ कर अभियुक्त की निशान देही पर वादी का DL व 1100 रूपये बरामद किये। फरार चल रहे अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर प्रयासरत है। अभियुक्त को मामनीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पकड़ा गया अभियुक्त-
1-राहुल कश्यप पुत्र भूपेन्द्र निवासी ग्राम खेडा मनिहार थाना मवाना जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश

बरामद माल-
1- 1100 रू0 मय एक डी0एल मु0अ0स0 851/23 धारा 395/411 भादवी व 3/25 आर्म्स एक्ट चालानी कोतवाली नगर हरिद्वार
2- 2000/ रू0 मु0अ0स0 1099/23 धारा 380 भादवि मय पेट्रोल पम्प के लाईसेन्स की एक प्रति चालानी कोतवाली लक्सर हरिद्वार

आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0स0 851/23 धारा 395 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट चालानी कोतवाली नगर हरिद्वार
2- मु0अ0स0 1099/23 धारा 380/411 भादवि चालानी कोतवाली लक्सर हरिद्वार

पुलिस टीम-
1-व0उ0नि0 सतेन्द्र बुटोला
1-उ0नि0 यशवीर सिह नेगी
2-कानि0 कमल मेहरा
3-कानि0 सुशील चौहान
4-कानि महेंद्र
5-कानि0 सुशील चौहान
6-कानि0 निर्मल सिंह
7- कानि0 सतीश नौटियाल
8- कानि0 वसीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *