हरिद्वार। यहाँ पुराना रानीपुर मोड़ स्थित विशाल मेघा मार्ट के समीप एक प्रतिष्ठित बेकरी स्वामी द्वारा ग्राहक से बदसलूकी किये जाने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
ग्राहक ने जानकारी देते हुये बताया कि उपरोक्त बेकरी स्वामी द्वारा ग्राहक से बदसलूकी की गई। बताया कि एक वह बेकरी से सामान लेने गया। सामान लेने के बाद ऑनलाइन पेमेंट कर दिया। जिसका पेमेंट स्टेट्स सक्सेस बता रहा था, जो उसके द्वारा बेकरी स्वामी को दिखाया गया। परन्तु नेटवर्क इशु के कारण उसके खाते में पेमेंट देरी से पहुँचा। जिसमे ग्राहक ने कहा वह आपकी बेकरी के समीप ही कार्यरत है। उसने अपने कार्यालय का नाम व नंबर देने को कहा कि यदि आपका पेमेंट नहीं हुआ तो आप उनके कार्यलय आ सकते हैं। जबकि वह उनका पर्मानेंट ग्राहक है। वह आये दिन उनके यहाँ केक व बेकरी समान खरीदने आता है। परंतु बेकरी स्वामी ने खाते में पेमेंट ना आने की बात करते हुए सामान वापस रख लिया और ग्राहक के साथ बेहद बदतमीजी से पेश आया। बताया जाता है कि इस बेकरी स्वामी का अन्य ग्राहकों से भी इसी प्रकार का व्यवहार रहता है। उपरोक्त बेकरी में बेचे जाने वाले खाद्य सामग्री की गुुणवत्ता भी जाँच का विषय है।