हरिद्वार। ज्वालापुर के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराई गई गर्भवती की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे ऋषिकेश एम्स में ले जाया गया। परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए विरोध जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। ज्वालापुर स्थित पुरानी अनाज मंडी में एक नर्सिंग होम में सीतापुर ज्वालापुर की रहने वाली एक गर्भवती महिला को परिजन लेकर आए थे।
जहां उसे भर्ती कर लिया गया था। मंगलवार को अचानक उसकी हालत बिगड़ गई और डॉक्टरों ने जौलीग्रांट या एम्स ऋषिकेश ले जाने की सलाह दी। जिस पर परिजन बिफर गए और इलाज में लापरवाही बरतने का चिकित्सकों पर आरोप लगाते हुए विरोध किया। अनिल कुमार निवासी सीतापुर ने बताया कि उसके छोटे भाई की पत्नी गर्भवती है, उसे पुरानी अनाज मंडी स्थित नर्सिंग होम में भर्ती किया गया था लेकिन सही ढंग से उसका इलाज नहीं किया गया।
जिससे मंगलवार को उसकी तबियत बिगड़ गई। तब चिकित्सकों ने उसे कहीं और ले जाने की बात कही। इससे पहले उन्हें सही जानकारी न देकर गुमराह किया जाता रहा। अनिल ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रबंधन को पहले ही इस बारे में जानकारी दे देनी चाहिए थी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की है।