हरिद्वार। एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के बीसीए के छात्रों ने गोदरेज इंटीरियो की सिडकुल इकाई का भ्रमण किया। कंपनी के डिपार्टमेंट हेड दयानन्द भट्ट, एचआर हेड जगपाल सिंह और एचआर विजीत ने छात्रों को यूनिट का भ्रमण कराया। उन्होंने छात्रों को फोम मेकिंग, मैट्रेस मेकिंग, कल्ट मेकिंग, सोफा, कुर्सी मेंकिंग के बारे में बताया।
बताया कि देश में चल रहे कंपनी के सात प्लांटों में हाई टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाता है। एक शिफ्ट में 300 मैट्रेस बनाए जाते हैं। डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि छात्रों ने मशीनों में यूज होने वाले कोडिंग सिस्टम के बारे में जानकारी ली। भ्रमण में छात्रों के साथ श्वेता कौशिक, रश्मि सिंह, विनायक सुयाल, कीर्ति हंस आदि शिक्षक उपस्थित रहे।