3000 से ज्यादा लोगो को मीठा शरबत वितरण किया गया

गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट के संरक्षक श्री बाबा नन्दलाल महाराज के दिशा निर्देश पर आज हरकी पैड़ी के समीप गाउघाट पर भीषण गर्मी होने के कारण 3000 से ज्यादा लोगो को मीठा शरबत वितरण किया गया

यात्रियों के साथ साथ गंगा घाटों पर रहने वाले गरीब भिक्षा मांगकर गुजारा करने वाले लोगो को शरबत पिलाया ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल खड़का ने कहाँ कि ट्रस्ट कि टीम लगातार सेवा के कार्य कर रही है ट्रस्ट से जुड़े हमारे साथ विभिन्न राज्य मै अनेको प्रकार के सेवा कर रहे है भीषण गर्मी से लोगो को राहत के लिए ठंडा पेयजल उपलब्ध करा रहे है हाल ही मै राजस्थान मै सेकड़ो लोगो को छबील लगाकर सेवा कर रहे है राज कुमार सोनी ललित सोनी ने कहाँ की गर्मी के प्रकोप से पुरे देश मै बुरा हाल है ऐसे मै गंगा घाट पर सेवा के कार्य करने से अलग प्रकार से मन प्रसन्न होता है शिव कुमार ग्रोवर सन्नी वर्मा ने कहाँ कि सेवा कार्य प्रत्येक व्यक्ति को अपने अपने सामर्थ के अनुसार करना चाहिए सेवा करने वालो मै उदम सिंह खड़का, राजकुमार सोनी, ललित सोनी, राजेश सोनी,सन्नी वर्मा शिवकुमार ग्रोवर, सचिन शर्मा सरदार, ठाकुर सिंह, हंसराज, अनुज, सोभित, अमन, चंद्रशेखर राकेश, रामप्रसाद , अभयराम शामिल रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *