एनडीएफ व नगर कोतवाली पुलिस ने दबोचा नशा तस्कर

हरिद्वार, 8 जून। एनडीएफ एवं नगर कोतवाली पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी तस्कर रियासुद्दीन पुत्र अलाउद्दीन निवासी बांगरगंज हुसैन बाग थाना किला जिला बरेली उत्तर प्रदेश के कब्जे से 102 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी की लंबे समय से तलाश की जा रही थी। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर एनडीएफ एवं नगर कोतवाली पुलिस टीम ने इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बिजली घर के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में रियासुद्दीन ने बताया कि वह बरेली से सस्ते दामों में स्मैक खरीदकर हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई करता है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकद्मा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसआई अर्जुन सिंह, कांस्टेबल कुलदीप व परिवंदर तथा एनडीएफ टीम में एसएचओ नरेंद्र सिंह बिष्ट, एसआई रणजीत तोमर, हेडकांस्टेबल सुनील, राज्यवर्द्धन, मुकेश, सत्येंद्र शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *