खेतों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन बनी किसानों के लिए परेशानी का सबब

हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के ग्राम गाडोवाली पानी की टंकी के पास खेतों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गयी है। हाईटेंशन लाईन की वजह से दुघर्टना का खतरा भी बना हुआ है। किसानों का कहना है कि यदि हाईटेंशन लाइन की वजह से फसलों के लिए भी खतरा बना हुआ है। विभागीय अधिकारियों से कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समस्या के समाधान के लिए ठोस कदम नहीं उठाये गये तो विभागीय अधिकारियों का घेराव करने के साथ ही उच्चाधिकारियों से शिकायत की जाएगी। पूर्व प्रधान दिनेश वालिया ने कहा कि किसानों के खेतों से होकर गुजरने वाली हाईवोल्टेज बिजली की लाईन किसानों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। रखरखाव के अभाव में बिजली के पोल झुक गये है। बार बार शिकायत करने के बावजूद पोल को ठीक नहीं किया जा रहा है। किसानों की शिकायत पर विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। ऐसे में खेतों में काम करने वाले मजदूर किसान कभी भी हादसे का शिकार हो सकते हैं। इसके चलते किसानों में भारी नाराजगी है। किसानों ने विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। स्थानीय निवासी आलीम ने बताया कि डर के साये में किसानों को खेत में काम करने के लिए जाना पड़ रहा है। इस दौरान दिनेश वालिया, आलिम, ताहिर, गफूर, इकबाल, कयूम, जिसान, मोनू, मुशर्रफ, शहबाज आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *