पशुओं के लिए 50 जल कुंड रखवाए

हरिद्वार। महर्षि दयानंद योग फाउंडेशन ने शहर के विभिन्न स्थान पर पशुओं के लिए जल कुंड रखवाए हैं। फाउंडेशन के अध्यक्ष पंकज आर्य ने बताया कि मंगलवार को राजा गार्डन, देश रक्षक तिराहा, सिंहद्वार चौक, नहर पटरी और संयास रोड आदि स्थानों पर पशुओं के लिए प्रथम चरण में 50 जल कुंड विभिन्न स्थानों पर रखवाए जाएंगे। एक कुंड की पानी की क्षमता 100 लीटर की है।