हरिद्वार, 22 जून। घर का ताला तोड़कर चोरी करने के मामले में लकसर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को चोरी के सामान समेत गिरफ्तार किया है। खण्ड़जा कुतुबपुर निवासी शमीम अहमद ने पुलिस को तहरीर देकर चोरी का मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी जुल्फकार उर्फ बिल्लू पुत्र खलील निवासी खण्ड़जा कुतुबपुर को गिरफ्तार कर चोरी किए बर्तन, चांदी पायजेब आदि सामान बरामद कर लिया।