हरिद्वार। मानसून सीजन शुरू होने को है, लेकिन इस बार हाईवे के किनारे नालों की सफाई नहीं कराई गई और कई जगह से नाले क्षतिग्रस्त हैं। ऐसे में जलभराव होने का खतरा मंडरा रहा है।
निवर्तमान पार्षद अनिरुद्ध भाटी ने एनएचएआई के परियोजना निदेशक को पत्र भेजकर दूधाधारी चौक से पावनधाम तिराहे तक नाले की सफाई और मरम्मत जल्द कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मानसून सिर पर है लेकिन एनएचएआई ने अभी तक क्षेत्र के नाले की सफाई की सुध नहीं ली है।
दूधाधारी चौक से लेकर पुराना आरटीओ, पावन धाम तिराहे तक नाला कूड़े और मलबे से भरा पड़ा है। यही नहीं नाला कई जगहों पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त है।