हरिद्वार। किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने सरकार पर खनन कराने का आरोप लगाया। साथ ही नवोदय नगर की सूखी नदी में खनन से हुए गड्ढे में डूबकर किशोर की मौत पर दुख जताया। पार्टी ने किशोर के परिजनों को बीस लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की।
किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष इरशाद अली और महानगर अध्यक्ष सोनू लाला के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने जगजीतपुर मुख्य मार्ग पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। पूर्व दर्जाधारी रकित वालिया और कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जतिन हांडा ने कहा कि नवोदय नगर में खनन के गड्ढे में गिरकर किशरो की मौत हो गई।
किशोर खनन की भेंट चढ़ गया लेकिन सरकार दोषी अधिकारियों के खिलाफ कुछ नहीं कर रही है। कहा कि राजस्व के चक्कर में अधिकारी खनन अनुमति देते हैं।