आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक करेंगे

हरिद्वार। डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण अभियान के लिए नगर निगम सभागार में निगम और स्वास्थ्य विभाग के मध्य मंगलवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। बैठक में डेंगू की रोकथाम को लेकर संयुक्त रणनीति तैयार की गई। इसके साथ ही निगम के डेंगू वॉलियंटर एवं आशा सहयोगी को डेंगू की रोकथाम, लार्वा उन्मूलन और जागरूकता के लिए आवश्यक प्रशिक्षण और निर्देश दिए गए। जिला मलेरिया अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया कि बुधवार से आशा कार्यकर्ता और डेंगू वॉलियंटर घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे।

प्रशिक्षण के दौरान जिला मलेरिया अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया कि सभी आशा कार्यकर्ता और डेंगू वॉलियंटर घर-घर जाकर लोगों को साफ-सफाई को लेकर जागरूक करें। उन्होंने कहा कि वॉलियंटर और आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को सप्ताह में दो बार घर व आसपास जमे पानी को साफ करने की सलाह दें। इससे लार्वा के पनपने की आशंका कम होगी। नगर निगम की टीम के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सोर्स रिडक्शन का कार्य करें।

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तरुण मिश्रा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के मध्य बेहतर समन्वय के लिए यह बैठक आयोजित की गई थी। दोनों विभागों के फील्ड कर्मी आपसी समन्वय से डेंगू की रोकथाम के लिए कार्य करेंगे। लार्वा साइट उन्मूलन और जनजागरूकता इस प्रयास का मुख्य उद्देश्य है। बैठक में स्वास्थ्य विभाग से वेक्टर इंस्पेक्टर चंद्रमोहन कंसवाल, सुमित रंजन सक्सेना, उषा बिष्ट, रेखा धीमान, मीनाक्षी, लक्ष्मी चौहान, सुनीता कश्यप, मालविका चौहान, कृति सक्सेना, राखी बिष्ट, सुनीता प्रजापति आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *