हरिद्वार: बच्चो के लिऐ एक कार्यक्रम रखा गया है जिसमे मुख्य अतिथि विधायक आदेश चौहान जी। विधायक जी के द्वारा सभी बच्चो को सर्टिफिकेट ओर टीशर्ट दी गई। विधायक जी ने सभी को हरेला पर्व की बधाई दी ओर बताया कि भारत मे प्रतिव्यक्ति वृक्ष 28 है । जबकि हमारे प्रतिव्यक्ति वृक्ष 500 होने चाहिए। इसलिए सभी को वृक्ष लगाने के मोटिवेट किया ओर बच्चो को आगे बढने के लिए मोटिवेट किया ।सभी बच्चो को अपने उद्देश्य के प्रति एकाग्र होकर लगे रहना चाहिए।
बच्चो के द्वारा बनाए गए उत्पाद सभी पसन्द आऐ ओर कहा कि इतने कम समय मे बहुत बढिया बना है। संस्था की सयोजिका व राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ बबीता योगाचार्य ने सभी बच्चो को गायत्री मन्त्र करवाया। सभी को जिन्दगी मे अपना उद्देश्य निर्धारित करने के लिए समझाया ओर निर्धारित होने के बाद अपने उद्देश्य पर बने रहो अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए लगे रहो यही सफलता का मूल मन्त्र है । इस प्रशिक्षण की मुख्य ट्रेनर ओर संस्था की महामन्त्री मनजीत कौर व सह महामन्त्री पिंकी कश्यप जी जिन्होने बहुत मेहनत करके बच्चो को अच्छे से सिखाया।
समाज सेवी बहन राधिका नागरथ जी ने इस कार्यक्रम का सफल संचालन किया ओर साथ मे बच्चो को आगे बढने के लिए मोटिवेट भी किया । इस शिविर मे प्रदेश उपाध्यक्ष निरू कौशिक जी ने बच्चो को टीशर्ट उपहार स्वरूप दी इस कार्यक्रम मे उपस्थित बहने प्रदेश सचिव बबीता सिंह,प्रदेश यूथ प्रभारी पूजा सिंह जी ,प्रदेश सह प्रभारी आरती मेहता जी ,प्रदेश उपाध्यक्ष सुनाता यादव, सरोज जी,भाई प्रमोद जी ,आशुतोष राणा जी ,कमल जी ओर भी काफि भाई बहन उपस्थित रहे।