कांग्रेस। कांग्रेस कमेटी की बैठक मंगलवार को मायापुर के यूनियन भवन में हुई। इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में बुधवार को हरकी पैड़ी से निकलने वाली केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा में अधिक से अधिक लोगों से पहुंचने का आह्वान किया गया।
बैठक में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि केदारनाथ धाम हमारी आस्था का केंद्र है। इसके लिए बुधवार को हरकी पैड़ी से निकलने वाली रक्षा यात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेस जन प्रतिभाग करेंगे। बैठक में अरविंद शर्मा और वरुण बालियान ने कहा कि केदारनाथ पदयात्रा ऐतिहासिक और अभूतपूर्व होगी।