छनमन कैप चैरिटेबल ट्रस्ट उतराखण्ड इकाई के द्वारा आज टोल प्लाजा बहादराबाद के पास शिव भक्तो के लिए फलाहार भंडारा लगाया गया

हरिद्वार: छनमन कैप चैरिटेबल ट्रस्ट उतराखण्ड इकाई के द्वारा आज टोल प्लाजा बहादराबाद के पास शिव भक्तो के लिए फलाहार भंडारा लगाया गया । जिसमे गर्मी को देखते हुए, केले, शरबत, व सादा जल की व्यवस्था की गई।

इसमे संस्था की सयोजिका छन्नो देवी,राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ बबीता योगाचार्य, प्रदेश महामन्त्री पिंकी कश्यप, परदेश उपाध्यक्ष नीरू कौशिक, प्रदेश उपाध्यक्ष सुनिता यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुदेश देवी दिक्षा जी मानसी भार्गव (राष्ट्रीय सेविकासमिती खंड प्रमुख बहादराबाद) ओर उनकी माता जी, हमारे भाई पदाधिकारीगण मे प्रमोद शर्मा, जिनके द्वारा बहुत ही सुन्दर व्यवस्था का प्रबन्ध किया गया, सुमित पांडे, परविन कश्यप, राजबीर जिनके द्वारा शितल जल की व्यवस्था की गई।

भाई आशुतोष राणा पूर्व प्रचारक मुरादाबाद, पंकज जी ओर समशेर जीओर भी हमारे काफि बहन व भाईयो के तन, मन धन के सहयोग से आज का सफलतापूर्वक सेवा का आयोजन सम्पन्न ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *