हरिद्वार। एसओ पथरी रविन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने अलग-अलग गांवों से छह वारंटियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पिछले कई महीनों से सभी कोर्ट से नदारद चल रहे थे।
इनमें वसीम निवासी गडोवाली, कदम सिंह निवासी धारिवाला, विकास कुमार निवासी भुवापुर, सोनू निवासी धनपुरा, संजय कुमार निवासी धनपुरा, मुनव्वर निवासी धनपुरा शामिल हैं। सभी के खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज हैं।