हरिद्वार। बरेली के एक कारोबारी का छह लाख की रकम से भरा बैग लेकर साथ आया व्यक्ति फरार हो गया। पीड़ित कारोबारी ने शुक्रवार को कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराया है।
बरेली के मॉडल टाउन बारादरी के रहने वाले शिवकुमार कक्कड़ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह पेशे से सिगरेट के कारोबारी हैं।
गुरुवार को अपने परिचित धनराज अरोड़ा, निश्चय वाधवा और अरविंद के साथ सिगरेट का माल लेने यहां आए थे। बताया कि बरेली से उनके साथ एक व्यक्ति भी यहां आया था। उसने अपना नाम राजेश बताया था।