हरिद्वार। एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में मंगलवार को एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) का स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीन (एकेडेमिक) डॉ. तृप्ति अग्रवाल एवं एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी उमराव सिंह ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप जलाकर किया।
संस्थान के चेयरमैन संदीप चौधरी सभी स्वंयसेवियों एवं शिक्षकों को एनएसएस स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। स्वंयसेवियों ने ‘महिला सशक्तिकरण‘ पर ‘महीषासुरमर्दिनि‘नाटिका का मंचन किया। जिसमें सृष्टि, प्रिया, नेहा, मनु, तुन, पर्व, गौराशी व कनिष्का आदि स्वंयसेवी शामिल थे। संचालन प्रियांशीधर एवं सौम्या शर्मा ने किया।
शिक्षिका रितु मोदी ने नारी सशक्तिकरण पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर डॉ. कमलकांत, डॉ. राहुल, मिनाक्षी सिंघल, अशोक, दीपाली अग्रवाल, वैष्णवी, गौरव हटवाल, वंदना सैनी, विशाखा आदि मौजूद थे।