हरिद्वार। नसीरपुर कलां निवासी कुछ व्यक्तियों के साथ खेत से लौटते समय एक संगठन के युवाओं ने गाली गलौज और मारपीट कर दी। पीड़ितों ने सपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में फेरुपुर चौकी में हंगामा कर प्रदर्शन किया। पीड़ितों ने 20 से 25 अज्ञात युवाओं के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
नसीरपुर कलां निवासी गुलजार, जहीर, इरफान, गुलबाहर, नईम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह खेतों में जानवरों से फसलों की रखवाली कर गुरुवार रात्रि में घर वापस आ रहे थे। गांव के नजदीक 20 से 25 अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें रोक लिया और गाली गलौज करने लगे। आरोप है कि सभी के हाथों में धारदार हथियार, तमंचे और बलकटी थी। आरोप लगाया कि सभी ने गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी।