हरिद्वार। अयोध्या फाउंडेशन की ओर से 250 लोगों और 21 बच्चों ने बुधवार को चंडीघाट पर करोड़ों हिंदू बलिदानियों का सामूहिक तर्पण किया। फाउंडेशन की संस्थापक मीनाक्षी शरण ने बताया कि संस्था पिछले आठ वर्षों से इस्लामिक और ईसाई आक्रांताओं से धार्मिक संघर्ष में जान गंवाने वाले करोड़ों हिंदुओं का सामूहिक तर्पण कर रही है।
हर साल 15 अगस्त को संस्था श्राद्ध संकल्प दिवस के रूप में मानती है। सामूहिक तर्पण के दौरान निशीथ शरण, शिवानी शरण, अशोक विंडलस, कर्नल हनी बख्शी, कर्नल दत्ता, कर्नल विवेक गुप्ता, डॉ. कुलदीप दत्ता, सुधीर शर्मा, डॉ. प्राची शर्मा, अमिता सचदेव, संदीप मुंझाल, पूजा तिवारी, कमल गौतम, महेंद्र ठाकुर आदि मौजूद रहे।