नसीरपुर कलां में गोकशी के आरोपी का होगा सामाजिक बहिष्कार

हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांव नसीरपुर कलां में ग्राम प्रधान के आवास पर सपा जिलाध्यक्ष साजिद अली के नेतृत्व में शुक्रवार को एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें गोकशी और बढ़ते नशे के कारोबार को रोकने पर चर्चा हुई। इस दौरान ग्रामीणों की एक टीम गठित कर गो रक्षा समिति का भी गठन किया गया।

बैठक में गांव में गोकशी होने पर आरोपी को पुलिस के हवाले कर गांव से बहिष्कार करने का फैसला लिया गया है। गुरुवार रात ग्राम नसीरपुर कलां में ग्राम प्रधान गुलनाज अंसारी के आवास पर सपा जिलाध्यक्ष साजिद अली ने ग्रामीणों की बैठक ली। जिसमें गोकशी और बढ़ते नशे के कारोबार पर विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक में चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि जो भी गांव में गोकशी की घटना को अंजाम देता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी। साथ ही उसका गांव से बहिष्कार किया जाएगा। साथ ही बढ़ते नशे के कारोबार पर भी सीएमओ से मुलाकात कर रोक लगवाई जाएगी।

बैठक में एक कमेटी का गठन किया गया जो गोकशी को रोकने का कार्य करेगी। सपा जिलाध्यक्ष सजिद अली ने बताया गोकशी को लेकर हो रही बदनामी को रोकने के लिए यह पहल की गई है। गांव में गोकशी की घटना न हो इसके लिए गो रक्षा कमेटी का गठन भी किया गया है जो गोकशी को रोकने का कार्य करेगी।

बताया कि अगर कोई व्यक्ति गोकशी की घटना को अनजाम देता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ उसका समाजिक बहिष्कार भी किया जाएगा। कमेटी में इरशाद अली, मोहब्बत अली, जाफिर हसन, बूंद हसन, जहीद, जब्बार, असलम, जाहिर, गुलबाहर, गुल्लू, महफूज, यूसुफ, सकील, इरफान, हमीद, इरफान, ताज्जुबुल, अबरार, शाहफेसल, मुंसब, गुलजार, गफ्फार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *