हरिद्वार। हनुमान जयंती के अवसर पर शनिवार को सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। जगह-जगह धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। धर्मनगरी हरिद्वार के गणेश घाट पर बने संकटमोचक हनुमान मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं की लम्बी कतार लगी रही।
हनुमान जयंती के अवसर पर विशेष पूजन और संत समागम का आयोजन भी मंदिर परिसर में किया गया। इससे पूर्व जगह-जगह पर हनुमान जयंती के अवसर पर शोभायात्रा का भी आयोजन किया गया। शोभायात्रा में पवन पुत्र हनुमान के जीवन से जुड़े हुए प्रसंगों को प्रस्तुत किया गया।