हरिद्वार। मालूमी बात को लेकर रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, इसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इंस्पेक्टर कमल मोहन भंडारी के मुताबिक मजाहिद पुत्र शहीद निवासी सलेमपुर महदूद ने शिकायत दर्ज कराई। बताया कि 14 मई की रात में उसके पुत्र साहिब पर गांव के ही कुछ लोगों ने हमला किया और उसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों पर भी हमला कर दिया।
इस हमले में साहिब, जाहिद, रहीश, रहमान, जाहिदा और मोबिना समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरे पक्ष से कलीम पुत्र तसलीम निवासी सलेमपुर महदूद ने शिकायत में बताया कि उसके भाई अजीम पर साहिब ने जानबूझकर हमला किया और उसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया।