एसएसपी ने  दिलाया आम नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा

हरिद्वार। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का चार्ज संभालने के बाद पुलिस कप्तान अजय सिंह पहली बार मीडिया से रूबरू हुए। शनिवार की शाम हरिद्वार प्रेस क्लब में अभिनंदन और मीडिया से परिचयात्मक वार्ता में उन्होंने अपना विजन पेश किया। मीडियाकर्मियों और समाज के गणमान्य व्यक्तियों के सुझावों पर अमल करते हुए ऐसी व्यवस्था कायम करने का भरोसा दिलाया, जिसमें अपराधी डरे और आम नागरिक सुरक्षित महसूस करे। स्पष्ट किया कि संगठित अपराध पर ठोस कार्रवाई, कानून व शांति व्यवस्था और पीड़ित केंद्रित पुलिसिंग पर पूरा फोकस रहेगा।
प्रेस क्लब पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि हरिद्वार जिला देवभूमि का प्रवेश द्वार है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को अनावश्यक चेकिंग के नाम पर प्रताड़ित होना पड़ता है, इसलिए बॉर्डर पर चेकिंग तभी की जाएगी, जब जरूरत होगी। लेकिन कैमरे से निगरानी 24 घंटे की जाएगी। बताया कि बॉर्डर के कैमरों का लाइव प्रसारण उनके कार्यालय में होगा। मोबाइल पर भी किसी भी समय बॉर्डर का हाल देखा जा सकेगा। साथ ही सभी राजपत्रित अधिकारियों के मोबाइल पर इस व्यवस्था को अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं। कैमरे में कहीं अनावश्यक चेकिंग या अन्य कोई शिकायत सामने आती है तो कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि छोटे-बड़े सभी मामलों में एफआइआर दर्ज की जाएगी। इसलिए आंकड़ों में अपराध का ग्राफ बढ़ता नजर आ सकता है। आश्वस्त किया कि मीडिया, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से यातायात, सुरक्षा, शांति व्यवस्था कायम की जाएगी। उन्होंने जेल में बंद बाहुबलियों की गतिविधियों पर इशारा करते हुए संगठित अपराध की कमर तोड़ने की दिशा में तेवर दिखाते हुए कहा कि जेल का जो मोबाइल टावर है, वही मेरे कार्यालय का भी टावर है, जिले में बद-अमनी किसी भी सूरत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *