हरिद्वार। धर्मनगरी में सोमवार को बारिश लोगों के लिए आफत बनकर बरसी। तेज बारिश के बीच शहर की मुख्य सड़कों और गलियों में जलभराव हो गया। सड़कों पर जलभराव के कारण लोग घरों में कैद होने के मजबूर रहे। सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक शहर की सड़कों पर चार फुट तक बारिश का पानी जमा रहा।
भगत सिंह चौक पर जलभराव में फंस कर 20 लोगों के दोपहियां वाहन खराब हो गए। यहां दो प्राइवेट बसें और तीन लोडर वाहन भी जलभराव से गुजरने पर पानी के बीच बंद हो गए। कटहरा बाजार में बारिश का पानी व्यापारियों की दुकानों में घुस गया। कई गली मोहल्लों में भी बारिश का पानी घर में जमा होने से लोग परेशान रहे।