हरिद्वार। टीएचडीसी सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत सेवा टीएचडीसी के सौजन्य से आदर्श टिहरी नगर पथरी में निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन नोडल अधिकारी अमन कुमार एवं ग्राम प्रधान मंजीत खरोला द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रशिक्षण केंद्र आगामी चार माह तक संचालित होगा जिसमें क्षेत्र की महिलाओं को सिलाई का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे वह आत्मनिर्भर बन सकें।
नोडल अधिकारी अमन कुमार ने कहा कि टीएचडीसी हमेशा से सामाजिक विकास एवं महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध रहा है। सिलाई केंद्र के माध्यम से महिलाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और वे आत्मनिर्भर बन पाएंगी।